◼️मस्जिद जमाले मुस्तफा ग्राउंड में HMS यूनियन WCL की ओर से किया गया "वृक्षारोपण" कार्यक्रम...*
चंद्रपुर :- आज दिनांक 7.10.2023 रैयतवारी कलारी मैं मस्जिद जमाले मुस्तफा परिसर में हमारे सबके लोकप्रिय एचएमएस यूनियन W C L के महामंत्री स्टीयरिंग कमेटी मेंबर फ्रांसिस दारा जी और चंद्रपुर बल्लारशाह के वर्धावली रीजन के अध्यक्ष बंडू भाऊ तोतावर जी और चंद्रपुर क्षेत्र यूनियन के कमेटी मेंबर आइटम मुत्यालु जी, HMS वेलफेयर मेंबर सैजुद्दीन शेख जी जिनकी उपस्थिति में फ्रांसिस दारा जी के हाथों से वृक्षारोपण लगाया गया जहां पर मुस्लिम समाज के सारे लोग बड़े खुश हुए और वहां पर सभी समाज के प्रोग्राम के लिए एक अच्छी पहेल के साथ अपनी दुआएं व्यक्त की गई।
मुस्लिम समाज सारे नौजवान बड़े खुश थे कि हमारे बीच दारा भैया अपने बिजी समय से थोड़ा सा समय निकालकर यहां पहुंचे हमारे सबके लिए बड़े फक्र की बात है और भैया ने कहा कि जब भी कोई प्रोग्राम हो तो आप मुझे याद करें मैं हमेशा चंद्रपुर में रहूंगा तो जरूर आऊंगा एक जिंदादिल इंसान की एक पहचान है सभी के दिलों में राज करने वाले W C L महामंत्री फ्रांसीस दारा जी ऐसे ही कामयाब होते रहे मुस्लिम समाज के लोगों ने दुआएं दी।
कार्यक्रम में रैयतवारी कॉलरी मित्र परिवार और परिसर के लोग भारी संख्या में उपस्थित थे।
Tags
Chandrapur