*चंद्रपुर के विवेकानंद नगर रहवासी व्यक्ति का समृध्दि हाइवे में एक्सीडेंट मृत्यु...*

◼️चंद्रपुर के विवेकानंद नगर रहवासी व्यक्ति का समृध्दि हाइवे में एक्सीडेंट मृत्यु...*



चंद्रपुर :- चंद्रपुर विवेकानंद नगर कुंदन प्लाज़ा के पीछे रहने वाले प्रवीण राजकुमार छत्री  अपनी टेम्पो ट्रेवल गाड़ी से ब्रम्हपूरी से ट्रिप लेकर शिरडी दर्शन करके वापस लौट रहा था तभी समृध्दि हाईवे में खामगांव के पास उसकी गाड़ी का टायर पंचर हो गया उसने सारे पैसेंजर को सुरक्षित जगह पर खड़े करने के बाद सारी सेफ्टी करके अपनी गाड़ी की स्टेपनी लगा रहा था अभी स्टेपनी लगते समय पीछे से आ रहे तेज रफ्तार से ट्रक क्र.MH40 CH O878 ने ठोक दिया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक का अंतिम संस्कार उसे पिता के रहवासी घर मनिकगड़ मे किया गया मृतक के परिवार में उसकी पत्नी सहित 2 छोटे बच्चे हैं।

सौजन्य : दीपक वाभिटकर





Previous Post Next Post