*राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी और लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती के उपलक्ष में मस्जिद जमाले मुस्तफा ग्राउंड में शरबत वाटप*

◼️राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी और लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती के उपलक्ष में मस्जिद जमाले मुस्तफा ग्राउंड में शरबत वाटप* 





चंद्रपुर :- मस्जिद जमाले मुस्तफा व रयतवारी कोलरी मित्र परिवार की तरफ से चंद्रपुर शहर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष (अल्पसंख्यांक विभाग) नौशाद अहमद सिद्दीकी जी के नेतृत्व में 2 अक्टूबर 2023 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी और लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती के उपलक्ष में मस्जिद जमाले मुस्तफा ग्राउंड में शरबत वाटप कार्यक्रम का आयोजन किया गया।




कार्यक्रम में मस्जिद जमाले मुस्तफा के अध्यक्ष व वेकोलि कंपनी के वेलफेयर सदस्य सैजुद्दीन शेख जी ने और चंद्रपुर जिला संगठन महामंत्री भारतीय जनता युवा मोर्चा  मिथलेश पांडे जी ने गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी की जीवन तथा देश के लिए किए गए उनके बलिदान पर अपने विचार व्यक्त किया।


कार्यक्रम में पंडित अनुराग त्रिपाठी जी, चंद्रपुर शहर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष (अल्पसंख्यांक विभाग) नौशाद अहमद सिद्दीकी जी,चंद्रपुर शहर कांग्रेस अध्यक्ष (अल्पसंख्यांक विभाग) ताजुद्दीन शेख जी, महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस पार्टी सोसल मीडिया के महासचिव सुलतान अशरफ अली जी, कांग्रेस नेता अनवर अली शाह जी, महासचिव समाजवादी पार्टी चंद्रपुर के मोइनुद्दीन शेख, मोहम्मद शाहनवाज, जुबेर शेख, रिजवानुल हसन जी, दिलशाद अहमद सिद्दीकी जी, नूरमोहम्मद जी, फैजमोहम्मद जी, वेकॉली यूनियन अध्यक्ष मेराज खान जी, शब्बीर शेख, शोहेब शेख, फिरोज खान, चंद्राज बाथव जी, शाहिद शेख, मुजाहिद शेख और बोहोत से परिसर के नागरिकों की मौजूदगी में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
Previous Post Next Post