◼️WCL अंतर्गत चलने वाले स्कूल बसों के चालकों और क्लीनर की विभिन्न समस्याओ के निवारण हेतु श्री सुधीरभाऊ मुनगंटीवार मा. पालकमंत्री चंद्रपुर जिला को दिया गया निवेदन...*
चंद्रपुर :-
WCL चंद्रपुर क्षेत्र मे WCL अंतर्गत चलने वाले स्कूल बसों के चालकों और क्लीनर की विभिन्न समस्याओ के निवारण हेतु श्री सुधीरभाऊ मुनगंटीवार मा.मंत्री वन, सांस्कृतिक कार्य, मत्स्य पालन महाराष्ट्र सरकार तथा पालकमंत्री चंद्रपुर एवं गोंदिया जिला को निवेदन सौंपा.
भाजपा कामगार मोर्चा महानगर जिलाध्यक्ष सूरज सिंह के नेतृत्व में WCL अंतर्गत चलने वाले स्कूल बसों के चालकों और क्लीनर की विभिन्न समस्याओ से हो रही परेशानीयों के लिए निवेदन देकर निवारण की मांग की गई है।
Tags
Chandrapur