◼️ हजरत टीपू सुलतान फाउंडेशन के द्वारा उलमाए किराम की गई गुलपोशी (सत्कार)..
चंद्रपुर २९ सितंबर :- चंद्रपुर शहर मरकजी सिरतुन्नबी कमिटी द्वारा ईद ए मिलाद के शुभ अवसर पर 29/09/2023 को जुलूसे मुहम्मदी निकाला गया हजारों की तादाद में मुस्लिम समुदाय इसमें शामिल हुआ।
इस शुभ अवसर पर हजरत टीपू सुलतान फाउंडेशन के द्वारा 29/09/2023को मौलाना आजाद बगीचे के सामने पैगंबर जयंती के उपलक्ष में केक वितरित किया गया और जुलुसे मुहम्मदी में उपस्थित मार्गदर्शक उलमाए किराम का सत्कार हजरत टीपू सुलतान फाउंडेशन के अध्यक्ष आमिर शेख और कार्यकारी अध्यक्ष सैयद फ़राज़ ,कोर कमेटी मेम्बर अजगर अली ,ताजू शेख, सैयद प्यारू,सुल्तान अशरफ़ अली,नसीम शेख़,और बापु अंसारी,इलियास शेख़,इरफ़ान शेख़,अरबाज़ शेख़,आतिफ़ रज़ा,आरिफ़ शेख़, आतिक़ ख़ान,अमान शेख़,शेबाज़ शेख़,अरमान शेख,दीपक भाऊ,नदीम पटेल,समीर शेख़,जूनेद शेख़,असीम ख़ान,फ़ैज़ान पठान,साबिर तजी,अरशन शेख सलमान खान,लकी खान ,रहन ख़ान और सभी टीपू सैनिक मौजूद थे. उलमाए किराम को शाल देकर सम्मानित किया गया एवं पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत सत्कार किया है सभी प्रमुख टीपू सैनिक इस समय उपस्थित थे।
Tags
Chandrapur