◼️माजरी में पैगम्बर साहब का जन्म ईद मिलादुन्नबी बहुत ही धूम-धाम से मनाया गया..*
◼️कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग की ओर से कोल्ड्रिंक, मिठाई बॉक्स औऱ बिस्कुट वाटप...*
चंद्रपुर :- माजरी में पैगम्बर साहब का जन्म ईद मिलादुन्नबी बहुत ही धूम-धाम से मनाया गया।
माजरी में लोगों ने इस मौके पर जुलूस निकाला। माजरी के पूरे मुख्य रास्ते होते हुए ये जुलूस निकला। माजरी वासियों ने पैगंबर साहब के जन्मदिन के मौके पर देश दुनिया की तरक्की और अमन भाईचारे के लिए दुआ मांगी गई।
जुलूस में हसन रज़ा शेख़ जिला महासचिव कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग की ओर से कोल्ड्रिंक, मिठाई बॉक्स औऱ बिस्कुट बांटी गई।
इस कार्यक्रम में मक़सूद शेख,नूर भाई, इमरान बेग,लारा,सिपतैन,मिनाज,कल्लू, सादाब,फ़ैयाज़,आफ़ताब, साहिल,गुफरान, जावेद,शेरा, फ़रीद, भुट्टू, कपाला, रामु अन्ना, तबरेज़ इत्यादि लोंगो का योगदान रहा।
Tags
Majri