◼️शाही नौजवान कमेटी द्वारा मेडिकल कैम्प संपन्न...*
चंद्रपुर :- स्थानिक गुटकला वार्ड में शाही नौजवान कमेटी द्वारा रविवार के दिन मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया था , इस मेडिकल कैम्प में स्थानिक लोगों ने ज़ोरों शोरों से हिस्सा लिया , डॉक्टर की एक बड़ी टीम ने इस प्रोग्राम को कामयाब बनाया , इस प्रोग्राम में जनरल फिसिसियन , गायनो , हार्ट स्पेसिलिस्ट , बालरोग , नाक , कान , घसा , दांत , अस्थि रोग जैसे रोगों के संदर्भ में निदान किया गया .
डॉ राकेश वनकर , डॉ वैभव पोडचलवार , डॉ स्नेहल खोब्रागड़ , डॉ जावेद हुसेन , डॉ मिथुन गोवर्धन , डॉ सुमेधा वनकर डॉ अभिलाषा गावतुरें , डॉ विनोद मुसळे , डॉ शहेदा , डॉ मोहम्मद आशपाक , डॉ काशिफ़ अहमद ,डॉ नोमान खान आदि ने कैम्प संभाला.
इंजी अमजद शेख़ के मार्गदर्शन में आयोजित और इमरान खान ( बाबा खान ) के अध्यक्षता में इस प्रोग्राम को सफल बनाने में नायब सदर समीर अली , इरशाद शेख़ , इमरान शेख़ , दानिश खान , अबुल भाई,सुभान शेख , इंजी ज़ुबेर आज़ाद , आबरार सय्यद , युवा उदोयजक अझहर खान , अबीद शेख़ , हाजी फ़ैसल पाशा, दानिश शेख, बिलाल बेग,अदनान पठान, सोहेल शेख, नदीम पटेल, आजर खान, शेबाज़ शेख, ने मेहनत की.
Tags
Chandrapur