*युवक कोंग्रेस कि ओर से तान्हा पोला के उपलक्ष पर बाल गोपाल बच्चों को पुस्तक वितरित.*

◼️युवक कोंग्रेस कि ओर से तान्हा पोला के उपलक्ष पर बाल गोपाल बच्चों को पुस्तक वितरित.*


चंद्रपुर :- सिस्टर कॉलोनी स्वावलंबी नगर हनुमान मंदिर में आयोजित तान्हा पोला के कार्यक्रम में **प्रदेश युवक कोंग्रेस सचिव इंजी रमीज़ शेख़ कि ओर से **सभी बच्चों को पुस्तक पेन वीतरीत किया गया..।।







हर साल कि तरह इस साल भी स्वावलंबी नगर स्थित हनुमान मंदिर में तान्हा पोला का स्पर्धा का आयोजन किया गया सैकड़ों श्रद्धालुओं ने और नन्हे बाल गोपाल छोटे बच्चों ने बढ़ चढ़कर इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया इन बच्चों के कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए इंजी.रमीज़ शेख़ द्वारा वार्ड स्थित सभी स्पर्धको को पुस्तक और पेन देकर सम्मानित किया इसके साथ ही बच्चों के साथ आए सभी पालकों को पोले के इस अवसर पर शुभकामनाएँ देते हुए कार्यक्रम में निमंत्रित करने के लिए आयोजन कमेटी के गावतुरे सर.,विधाते सर.,ठोंबरे सर का धन्यवाद किया..।।






इस कार्यक्रम में इंजी.रमीज़ शेख़ के साथ शिव ब्रिगेड संगठन के सतीश मालेकर सर.,वाढके सर.,आतिफ़ रज़ा.,फ़ैज़ुल्लाह भाई.,अल्तमश शेख़.,जावेद शेख़.,रिज़वान सय्यद.,ग़ुलाम शेख़.,शाहेबाज सय्यद.,सूफ़ियान खान आदि उपस्थित थे..
Previous Post Next Post