◼️पत्नी का दर्जा मांग रही थी युवती, लेफ्टिनेंट कर्नल ने सिंदूर के बदले दी मौत...*
◼️बार डांसर का कातिल सेना का अफसर गया जेल...*
उत्तराखंड : देहरादून के रायपुर क्षेत्र में बार डांसर की हत्या के मामले का खुलासा हो गया हैं। डांसर श्रेया की हत्या सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर तैनात रामेंदु उपाध्याय ने शादी का दबाव बनाने पर की थी।आरोपी रामेंदु उपाध्याय अरेस्ट हैं।
लेफ्टिनेंट कर्नल रामेंदु उपाध्याय और नेपान निवासी बार डांसर श्रेया की मुलाकात पिछले वर्ष पश्चिम बंगाल में हुई थी। जब रामेंदु बंगाल में तैनात था। इसी बीच दोनों के घनिष्ठ संबंध बन गए। जुलाई में लेफ्टिनेंट कर्नल की पोस्टिंग देहरादून हुई। वह अपने परिवार के साथ देहरादून आ गया। साथ ही साथ लड़की श्रेया भी आ गई। उसने श्रेया को किराये के फ्लैट मे रखा। उपाध्याय श्रेया से मिलने फ्लैट पर जाया करता था। इस बात की भनक उसकी पत्नी को लग गई।
मुहब्बत दिखाते हुए पहले लॉन्ग ड्राइव.. फिर क़त्ल
आरोपी पहले उसे क्लब में ले गया, जहाँ उसने उसे शराब पिलाई और फिर लॉन्ग ड्राइव के बहाने रायपुर रोड में ले गया। जहाँ उसने करीब रात 11 बजे सिर पर हथौड़े से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया और शव को नाले किनारे फेंक दिया।
Tags
देश -दुनिया