◼️वर्धा पैसेंजर बल्लारशाह से शाम 5 बजे के बजाय 6 बजे छूटेगी..*
◼️DRM नागपुर का NRUCC मेंबर अजय दुबे को आश्वासन...*
बल्लारपुर :- बल्लारशाह वर्धा पैसेंजर ट्रेन जल्द ही बल्लारशाह से शाम पांच बजे की बजाय 6 बजे रवाना होगी.यह ठोस आश्वासन श्री तुषारकांत पांडेय DRM मध्य रेल नागपुर ने अजय दुबे मेंबर NRUCC रेल मंत्रालय को दिया.आज राष्ट्रीय रेल उपभोक्ता सलाहकार परिषद सदस्य NRUCC अजय दुबे ने DRM से मुलाकात कर उक्ताशय का निवेदन सौंपा.बल्लारशाह में शंटिंग नेक बनने से ये कार्य अब आसान हो गया है, श्री पांडे ने सीनी.डीओएम कृष्णार्थ पाटील को इसके लिए निर्देशित किया.दरअसल बल्लारशाह और वर्धा से बड़ी संख्या में नौकरी पेशा लोग आवागमन करते हैं,ट्रेन का यहां से शाम पांच बजे का समय है और शासकीय कार्यालय 6 बजे छूटतें हैं,ट्रेन पांच बजे रवाना होने पर इन्हें सुविधा होगी. उसी प्रकार वर्धा में चंद्रपुर जिला वासियों को सेवाग्राम एक्स. पकड़ने हेतु अब दो की बजाय एक घंटे ही प्रतीक्षा करनी पड़ेगी. वैसे ही DRM ने आश्वस्त किया कि बल्लारशाह रेलवे स्टेशन पर प्रलंबित लिफ्ट और फुट ओवर ब्रिज का कार्य जल्द ही पूर्ण कर लिया जायेगा .इस मौके पर सीनी. डीसीएम श्री आशुतोष श्रीवास्तव प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
Tags
Ballarpur