*Journey begins..* *" फिर रफ़ी" एक चैरिटी म्यूजिकल इवेंट* *चराग दिल के जलाओ,बहुत अँधेरा है...*

▶️ Journey begins..

◼️" फिर रफ़ी" एक चैरिटी म्यूजिकल इवेंट*

◼️चराग दिल के जलाओ ,बहुत अँधेरा है...



चंद्रपुर :- हार्मनी कम्युनिटी सर्विस ट्रस्ट और हार्मनी इवेंट्स एंड एंटरटेनमेंट चंद्रपुर की ओर से 19 अगस्त शनिवार को प्रियदर्शिनी इंदिरा गांधी हॉल में फिर रफी.. एक चैरिटी म्यूजिकल इवेंट लिया जा रहा है। ये चैरिटी कार्यक्रम महान पार्श्व गायक मोहम्मद रफी साहब की याद में पिछले 9 सालों से लिया जा रहा है। कार्यक्रम की खास बात यह है कि इसमें चंद्रपुर जिले के कलाकारों को मौका दिया जाता है और जमा की हुई राशि से बेसहारा लोगों की मदद की जाती है। इस संस्था को इस कार्यक्रम को लेते हुए इस साल 10 साल पूरे हो रहे हैं। हार्मनी कम्युनिटी सर्विस ट्रस्ट की और से इस बार रफी साहब की शिष्या और बॉलीवुड पार्श्व गायिका उषा टिमोथी जी भी अपनी आवाज से मंत्रमुग्ध करेंगी। इसीलिये संस्था के अध्यक्ष डॉ. नियाज़ खान, सचिव मकसूद खान जी की और से सभी संगीत प्रेमियों से अपील है कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस प्रोग्राम को देखें और इस नेक कार्य के लिए अपना सहयोग दें।

♦️ प्रोग्राम का उद्येश चैरिटी करना और स्थानीय कलाकारों को मोका देना होता है।

Previous Post Next Post