◼️एक हाथ मदद का अभियान*
महाराष्ट्र राज्य विरोधी पक्ष नेता मा.ना.विजय भाऊ वड़ेट्टिवार जी के मार्गदर्शन में युवक कोंग्रेस प्रदेश महासचिव मा.शिवानीताई वड़ेट्टिवार जी के सहकार्य से ताज्जुदिन बाबा के उर्स के मौक़े पर युवक कोंग्रेस प्रदेश सचिव इंजी.रमीज़ शेख़ द्वारा रहेमतनगर वार्ड के एक जरूरतमंद को व्हीलसाइकल देने का उपक्रम किया गया..।।
रमज़ान नाना नामक ज्येष्ठ व्यक्ति तौफ़ीक़ शाह बाबा दरगाह कि देख रेख करके अपना जीवन व्यतीत कर रहे थे शारीरिक दुर्बलता के कारण नियमित कार्य करने में परेशानी को ध्यान में रखते हुए रहेमतनगर के नागरिकों द्वारा कि गई
माँग को ध्यान में रखते हुए प्रदेश युवक कोंग्रेस द्वारा एक हाथ मदद का अभियान के अंतर्गत व्हील साइकल देकर जरूरतमंद के लिए मदद का हाथ बढ़ाया गया..।।
विदर्भ के श्रधात्मक माने जाने वाले बाबा ताज्जुदिन औलिया जी कि १०१ वे उर्स के मौक़े पे यह उपक्रम समाज में भाईचारा., एकता एवं अखंडता का प्रतीक है..।।
उपक्रम के समय इंजी.रमीज़ शेख़ ने कहा कि महाराष्ट्र के क़द्दावर नेता.,लोक नेता मा.ना.विजय भाऊ वड़ेट्टिवार जी द्वारा हमेशा हर जरूरतमंद कि मदद कि जाती है और उन्होंने अपने प्रत्येक कार्यकर्ता को नागरिकों कि और जरूरतमंदों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहेने का संदेश दिया है..।।
इस समय युवक कोंग्रेस प्रदेश सचिव भानेश जंगम.,शिवब्रिगेड संगठन के सतीश जी मालेकर.,हामिद भाई.,अकील शेख़.,सकीब शेख़.,फ़ैज़ान शेख़.,तनवीर शेख़.,नूर शेख़.,सोहैल शेख़.,आदिल शेख़.,साहिल खान.,हमज़ा खान.,ग़ुलाम मोहम्मद.,आयफज कुरेशि.,अमान खान.,फ़ैज़ुल्लाह खान.,सय्यद अयान आदि मौजूद थे..।।
इस कार्य को सफल करने में युवक कोंग्रेस के आतिफ़ रज़ा एवं सकीब शेख़ का महत्वपूर्ण योगदान रहा..।।
Tags
Chandrapur