🔴 मुस्लिम समाज ने मानवता और भाईचारे की एक अनोखी मिसाल पेश करते हुए झाडियों फंसी गाय की करवाई सफल प्रसव...*
चंद्रपुर :- जहा देश में गौरक्षा के नाम पर मासूम लोगो को निशाना बनाया जा रहा है ऐसे माहोल में मुस्लिम समाज ने मानवता और भाईचारे की एक अनोखी मिसाल पेश की है ।
बुधवार की रात अरविंद नगर अल्फलाह मस्जिद के पास झाड़ियों में एक गाय के प्रसव पीड़ा के कारण रोने की आवाज सुनाई देने पर स्थानिक मुस्लिम युवकों ने सहायता का हाथ बढ़ाया ।
आधी रात तक लोग जाग कर पीड़ित गाय की मदत करते नज़र आये।
प्यार फाउंडेशन और मुस्लिम भाईयों ,गौराक्षक साथियों की सहायता से अंत गाय की प्रसव सफल हो सकी।
मानवता ,भाईचारा और पशु प्रेम के इस कार्य को सराहा जा रहा है।
इस कार्य में मोहसिन हुसैन, शानू भाई,सोनू ,मकसूद भाई ,नौशेर शेख ,मोनू मुस्तफा भाई ने सहयोग किया।।
AIMIM जिल्हा अध्यक्ष ऐड नाहिद हुसैन स्वयं इस कार्य में उपस्थित रहे।।
Tags
Chandrapur