*मध्य रेलवे बल्लारशाह नागपुर थर्ड लाईन जल्द पूर्ण करने संबंधी बैठक संपन्न...*

◼️मध्य रेलवे बल्लारशाह नागपुर थर्ड लाईन जल्द पूर्ण करने संबंधी बैठक संपन्न*



बल्लारशाह :- नागपुर रेलवे थर्ड लाईन के संदर्भ में पालकमंत्री श्री सुधीरभाऊ मुनगंटीवार के मार्गदर्शन में आज 22 अगस्त को नियोजन भवन जिलाधिकारी कार्यालय चंद्रपुर में एक महत्त्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई.जिसमे पालकमंत्री के विशेष कार्य अधिकारी डॉ.विजय इंगोले,बल्लारशाह नागपुर थर्ड लाईन के कार्यकारी अभियंता नवीन शर्मा, राष्ट्रीय रेल उपभोक्ता सलाहकार परिषद रेल मंत्रालय नई दिल्ली सदस्य अजय दुबे,ZRUCC मेंबर मध्य रेलवे मुंबई प्रशांत विघ्नेश्वर प्रमुख रूप से उपस्थित थे.बैठक में बल्लारशाह नागपुर थर्ड लाईन जल्द पूर्ण करने,उसमे शासकीय अशासकीय अतिक्रमण हटाने को लेकर आ रही दिक्कतों को दूर करने संबंधी चर्चा हुई. रेलवे के कार्यकारी अभियंता नवीन शर्मा ने बताया कि बल्लारशाह से नागपुर तक के करीब 2500 करोड़ के इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट को अधिकतम सितंबर 2024 तक पूर्ण करने का लक्ष्य है. यदि समय से रेलवे,राजस्व विभाग और निजी जमीनों पर किया गया अतिक्रमण नहीं हटा तो विलंब हो सकता है.थर्ड लाईन पूर्ण होते ही दो रेलवे ट्रैक यात्री गाड़ियों और तीसरा मालगाड़ियों हेतु रखा जाएगा.बल्लारशाह रेलवे स्टेशन से नई गाड़ियों का संचालन हो सकता है. गाडियां समय पर आएंगी,प्लेटफार्म पर माल गाडियां घंटो खड़ी नहीं रहेंगी.सहित अनेक लाभ मिलेंगे, इस बैठक का सारांश पालक मंत्री श्री सुधीरभाऊ मुनगंटीवार के समक्ष प्रस्तुत कर संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रोजेक्ट को समयावधि में पूर्ण करने की सहमति बैठक में बनी है।
अजय दुबे
मेंबर: राष्ट्रीय रेल उपभोक्ता सलाहकार परिषद रेल मंत्रालय नई दिल्ली
Previous Post Next Post