◼️चंद्रपुर जिले के नीलाम रेती घाटों पर परवानाधारक उड़ा रहे खुलेआम नियमो की धज्जियाँ- AIMIM पार्टी चंद्रपुर.*
◼️महसूल विभाग के नियमों का उलघन करने वाले रेतिघाट परवाणाधारको पर कार्यवाही करने हेतु एस.डी.एम और तहसीलदर को सौपा ज्ञापन..*
चंद्रपुर :- महाराष्ट्र विदर्भ के चंद्रपुर जिले में कुल ३८ रेत घाटो का नीलामी के बाद आई दिन बड़े पैमाने पर अवैध रेत उतखन्न तथा राष्ट्रीय संपदा की दिनदहाड़े चोरी होते नजर आ रही है। विश्वसनीय सूत्रों तथा निरीक्षण के आधार पर महसूल विभाग एवं राजकीय जनप्रतिनिधियों के आशीर्वाद से यह गोरखधंधा चलाए जाने का आदेशा है। इस तरह का कुछ मामला चंद्रपुर जिले के नीलामी रेत घाटो से सामने आ राहा है। जहाँ दिन दहाड़े घाट पर तीन से अधिक पोकलैंड मशीन लगाकर रेती उत्खनन किया जा राहा है। जिस्से पर्यावरण को बड़ी हानी पहोचाई जा रही है। साथ ही देर रात कुछ रेत घाटो से अवैध एवं बिना रॉयल्टी के गाडियो की आवा- जावी शुरू है। जिसका मूआईना करने पर इस तरह की बात सामने आई है।
सरकार दुवारा रेती घाट संबन्धी बनाये गये कायदे एवं कानून का पालन प्रत्येक रेतिघाट धारक को करना अनिवार्य है।
जिसमे लीलाव रेती घटो पर घाट परवाणाधारक को स्वयंम खर्च कर सिसिटिवी कैमरा लगाकर इनका सीधा प्रसारण तहसील और जिल्हा खनीकरण कार्यलय में किया जाना भी अनिवार्य है, ताकि घाट खरीदार सरकारी खजाने की चोरी ना कर सके, किन्तु ऐसा रेतिघाट पर नियमो का पालन होते नज़र नहीं आ रहा है।
हो रही धांधली तथा राष्ट्रीय संपदा की लूट पर अंकुश लगाने के लिए AIMIM पार्टी चंद्रपुर की टीम ने तहसीलदार एवं उपविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर कड़ी करवाई की अपील की है।
Tags
Chandrapur