*विजय-किरण फ़ाउंडेशन द्वारा प्रदान महाराष्ट्र कि पहेली टेलिमेडिसिन तंत्रज्ञान युक्त हायटेक कैन्सर जाँच उपक्रम इंजी.रमीज़ शेख़ के नेतृत्व में विदर्भ हाउज़िंग सोसायटी नगीनाबाग़ प्रभाग के जेष्ट नागरिक संघ कार्यालय के प्रांगण में लिया गया..*

 ◼️ विजय-किरण फ़ाउंडेशन द्वारा प्रदान महाराष्ट्र कि पहेली टेलिमेडिसिन तंत्रज्ञान युक्त हायटेक कैन्सर जाँच उपक्रम इंजी.रमीज़ शेख़ के नेतृत्व में विदर्भ हाउज़िंग सोसायटी नगीनाबाग़ प्रभाग के जेष्ट नागरिक संघ कार्यालय के प्रांगण में लिया गया..



जनसेवा हि सच्ची ईश्वर सेवा...

चंद्रपुर :-
विजय-किरण फ़ाउंडेशन द्वारा प्रदान महाराष्ट्र कि पहेली टेलिमेडिसिन तंत्रज्ञान युक्त हायटेक कैन्सर जाँच हॉस्पिटल का आज का चौथा दिन नगिनबाग़ प्रभाग में जनता कि सेवा में लाया गया..।।



माजी मंत्री मा.आ.विजय भाऊ वड़ेट्टिवार जी के आदेशअनुसार और मा.शिवानीताई वड़ेट्टिवार जी के मार्गदर्शन में कैन्सर रोग निदान मिनी हॉस्पिटल चंद्रपूर के प्रत्येक प्रभाग में जनता कि सेवा और हित के लिए भेजी जा रही है..।।


इस कार्यक्रम स्वरूप दिनांक:१९/०७/२०२३ को यह उपक्रम इंजी.रमीज़ शेख़ के नेतृत्व में विदर्भ हाउज़िंग सोसायटी नगीनाबाग़ प्रभाग के जेष्ट नागरिक संघ कार्यालय
के प्रांगण में लिया गया..।।


सैकड़ों वार्डवासी महिलाएँ.,पुरुष एवं जेष्ट नागरिकों ने अपना एवं अपने परिवार वालों का चेकअप कराते हुए इस उपक्रम का लाभ उठाया साथ ही इस उपक्रम के लिए विजय-किरण फ़ाउंडेशन एवं मा.आ.विजयभाऊ वड़ेट्टिवार जी का धन्यवाद किया..।।



इस उपक्रम में अतिथि स्वरूप जेष्ट नागरिक संघ के अध्यक्ष महादेवराव पिंपलकर.,कोषाअध्यक्ष मणिकराव गहोकर जी.,रतन शिलावार जी.,अजय महदोड़े जी.,यूसुफ़ चाचा.,माजी नगरसेविका सुनीता लोडिया जी.,प्रवीण लांडगे जी.,युवक कोंग्रेस के सचिन कत्याल जी.,कुणाल चाहरे.,भानेश जंगम.,टिपु सुल्तान फ़ाउंडेशन अध्यक्ष आमिर शेख़ आदि सहभागी हुए..।।



कार्यक्रम का संचालन एवं आयोजन में प्रमुखता से सतीश जी मालेकर एवं आतिफ़ रज़ा का सहयोग रहा..।।
इस उपक्रम को सफल करने में मिलिंद गिराडकर जी.,संजय सहारे जी.,भगत सर.,फ़ैज़ुल्लाह.,फ़ज़ी उज़ जमा.,अकील सय्यद.,इरफ़ान शेख़.,अमान शेख़.,आरिफ़ शेख़.,हुजैफ़ा.,शाहरुख़ शेख़ आदि का सहयोग रहा..।।


इंजी.रमीज़ शेख़ द्वारा डॉ.सुमित दुर्योधन एवं सहकर्मियों का साथ हि जेष्ट नागरिक संघ के अध्यक्ष एवं समिति का पुष्पगुच्छ देकर सत्कार के साथ इस उपक्रम में सहयोग हेतु उनका आभार माना..।।
Previous Post Next Post