◼️बाबा साहेब अंबेडकर जयंती पर निकली शोभायात्रा, मुस्लिम समाज ने दी कौमी एकता की मिसाल...
चंद्रपुर :- संविधान निर्माता डा भीमराव अंबेडकर की जयंती पर आयोजित शोभायात्रा का मुस्लिम समाज द्वारा स्थानीय रैय्यतवारी कॉलरी डिस्पेंसरी चौक पर इस्तकबाल करते हुए लस्सी वाटप कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रवादी कांग्रेस कमेटी, व रैयतवारी कॉलरी मित्र परिवार के मुस्लिम भाइयों की ओर से किया गया। डिस्पेंसरी चौक में चंद्रपुर राष्ट्रवादी कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के शहर अध्यक्ष नौशाद अहमद सिद्दीकी व मुस्लिम भाइयों ने भारतीय संस्कृति सर्वधर्म समभाव व विश्व बंधुत्व की भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बाबा साहेब अंबेडकर जयंती पर लस्सी का वाटप किया गया। इस दौरान गंगा जमुनी तहजीब का संदेश देते हुए मुस्लिम भाइयों ने संविधान निर्माता डा भीमराव अम्बेडकर जयंती की सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी।
चंद्रपुर राष्ट्रवादी कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के शहर अध्यक्ष नौशाद अहमद सिद्दीकी ने बताया कि भारतीय संस्कृति एवं संविधान के सिद्धांत सर्वधर्म समभाव को बढ़ावा देने एवं सबकी खिदमत सबसे मुहब्बत के पैगाम को जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से मुस्लिम समाज द्वारा बाबा साहेब डा अम्बेडकर के जन्मोत्सव पर रैली के दौरान लस्सी का वाटप किया गया।
माजी नगरसेवक सुधीर भाऊ कारंगल ने डा अम्बेडकर जयंती की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि रैयतवारी कॉलरी की अपणायत व आपसी भाईचारा बेमिसाल है। यहां सभी वर्गो के लोग एक दूजे के पर्व का सम्मान करते हुए एक दूजे को बधाई और शुभकामनाएं देते है।
इस अवसर पर राष्ट्रवादी कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के शहर अध्यक्ष नौशाद सिद्दीकी ,कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के शहर अध्यक्ष ताजुद्दीन शेख, कांग्रेस सोसल मीडिया के सुल्तान अशरफ अली, माजी नगरसेवक सुधीर कारंगल, रिज़वानुल हसन,हैदर अली,अनवर अली शाह,सलमान चौधरी, मोहम्मद गौस,वाहिद शेख,सगीर भाई,सोएब शेख, मेराज़ खान,इब्राहिम दादा,इत्यादि मुस्लिम भाई उपस्थित थे।
Tags
Chandrapur