*रामनवमी की यात्रा में दिखा हिंदू-मुस्लिम भाईचारा: रैयतवारी परिसर में जुलूस में बांटी मिठाई और गले लगकर किया स्वागत* *Hindu-Muslim brotherhood seen in the journey of Ram Navami..*

◼️ रामनवमी की यात्रा में दिखा हिंदू-मुस्लिम भाईचारा..

◼️रैयतवारी परिसर में जुलूस में बांटी मिठाई और गले लगकर किया स्वागत..





चंद्रपुर :- गुरुवार को रामनवमी शहर में धूमधाम से मनाया गया, रामनवमी में रैयतवारी परिसर के हिन्दू भाइयों के द्वारा शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें हमारे हिन्दू भाई भारी संख्या में शामिल हुए। वहीं, शोभा यात्रा रैयतवारी प्रभाग के विभिन्न चौक चौराहों से होते जब रैयतवारी के BMT चौक पहुंची तो मुस्लिम समाज के राष्ट्रवादी कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के द्वारा शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। मुस्लिम समाज के राष्ट्रवादी कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के शहर अध्यक्ष नौशाद अहमद सिद्दीकी और अन्य मुस्लिम भाइयों के द्वारा शोभा यात्रा में स्थित हिन्दू भाइयों से गले लगकर मिठाई बांटी और रामनवमी की बधाई दी। वहीं, हिन्दू भाइयों ने भी रमजान महीने की बधाई मुस्लिम भाइयों को दी।
Previous Post Next Post